Dwarka Expressway जिसे हम northern periphery road भी कहते है , यहाँ की प्रॉपर्टी सबसे ज्यादा appreciation सारे गुडगाँव में देने वाली प्रॉपर्टी में उभरी है / यह एक्सप्रेसवे साउथ वेस्ट डेल्ही और खेर्की दौला गुडगाँव को आपस में जोड़ती है /अगर हम डेल्ही एनसीआर के सभी आने वाले प्रोजे
क्ट्स को देखे तो यह एक्सप्रेसवे सबसे जयादा return दे सकता है /
अगर हम कुछ नए सर्वे पर नज़र डाले तो पाएंगे कि लगभग 50% price Appreciation हुआ है , जो सबसे ज्यादा है यह appreciation केवल डेल्ही एनसीआर में ही नहीं ज्यादा है , comparatively मुम्बई , चेन्नई , बंगलुरु और पुणे से भी, उनके किसी लोकेशन के प्रॉपर्टी से ज्यादा है .
यह dwarka expressway 18 अलग अलग सेक्टर को आपस में connectivity देता है / इसका निर्माण हुडा द्वारा 1. 2 million के cost पर कराया जा रहा है ,गुडगाँव मानेसर मास्टर प्लान 2031 के अनुसार यह expressway रास्ट्रीय राजमार्ग -8 को द्वारका से जोड़ता है .और इसके दोनों तरफ 30 मीटर की ग्रीन एरिया निर्धारित है /
DTZ इंडिया के अनुसार यहाँ की प्रॉपर्टी लगभग 25% से 30% price appreciation प्रति वर्ष के अगले 5 साल तक मिल सकते है /वही knight frank के लगभग 16% की growth एक निर्धारित समय में अनुमान कर रहा है / आज यहाँ पर कितने ही बिल्डरों ने अपने नए नए प्रोजेक्ट को लेकर आ रहे है / प्रमुख रूप से पूरी, रहेजा, ऍम 3 ऍम , अर्थ इन्फ्रा आदि / इसी क्रम में कुछ बाहर के बिल्डर भी द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी ला रहे है जैसे : शोभा डेवेलोपेर्स , गोदरेज , महिंद्रा & टाटा हाउसिंग /
आने वाले कुछ 5 से 7 साल में यह द्वारका एक्सप्रेसवे resale प्रॉपर्टी के लिए एक hot destination होगा /