My Blog List

Tuesday, July 19, 2011

नॉएडा विस्तार जमीन अधिग्रहण मामला !!! # कोई बिल्डर और खरीदार से भी पूछ लो ..................





आज शाम प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में नॉएडा विस्तार की खबरों का ही सराबोर रहा , बहुत लोग खुश है , बहुत लोग अदालत के फैसले का सम्मान कर रहे है ,, लेकिन उन्होंने का क्या हर पक्ष को समझ लिया ,,इस पूरे प्रकरण में चार पार्टी मुख्यतः थी १ - ग्रेअटर नॉएडा अथोरिटी , २- बिल्डर ३- खरीदार ४ - किसान 
मैं भी किसान का समर्थक हु और खेती की जमीन का कामर्सिअल प्रयोग के खिलाफ हु ,  लेकिन क्या जिस समय ग्रेअटर नॉएडा अथोरिटी जमीन ले रही थी , उस समय किसान ने अपने उस विवेक का प्रयोग क्यो नहीं किया, जो आज कुछ स्थानीय नेता के नेतृत्व में खुद को ठगा सा प्रदसित कर रहे है ./ माना  राज्य सरकार ने रु ९०० प्रति वर्ग मीटर की दर से लेकर , उसे १०००० प्रति वर्ग मीटर की दर से बेच दिया और प्राइवेट बिल्डर को फ़ायदा पहुचाया . लेकिन आज जब बिल्डर ने उन जमीन पर अपने प्रोजेक्ट ला दिया , और उस फ्लैट को बेचने के लिए लाखो खर्च कर दिया ,, फिर उसके बाद इतना बवाल क्यों. 

आज के इस दौर में जब एक अच्छी सैलरी  वाला इंसान खुद का खर्च नहीं चला प् रहा है ,, तो वही ग्रेअटर नॉएडा , नॉएडा , गुडगाँव , सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद के किसान आपको बड़ी बड़ी गाडियो में घुमते मिल जायेंगे .. मैं ये पूछना चाहता हु ,, आखिर उनके पास इतने पैसे आये कहा से , आज किसान अपनी जमीन का मुह्मंगा कीमत लगाकर बिल्डर बेच देते है , वही जमीन बिल्डर जब १० गुना कर बेचता है, और इन १० गुना करने में उससे लाखो खर्च करने पड़ते है ,, इन् १० गुना कीमत देखकर किसान खुद को रोक नहीं पता , और उससे लगता है की उसने जमीन बड़ी सस्ती बेच दी // 

आज के दौर में मेट्रो सिटी के नजदीक के गाँव , मेट्रो की चकाचौध में क्रषि छोड़ स्वय कोई व्यापार के चक्कर में पड़ा रहता है , आज आपको डेल्ही , गुडगाँव के कंपनियो में चलने वाले ज्यादातर गाड़ी इन्ही सो काल्ड  किसानो की है , जो इससे किराये पर चलवाते  है / हो सकता है सरकार ने नॉएडा की जमीन बहुत कम मुआवजा पर खरीद ली,, क्या आज भारत सरकार या राहुल गाँधी जी फरीदाबाद, सोनीपत , पानीपत, पलवल , भिवानी , आदि जगहों पर भी जाकर देखा की वहाँ जो जमीन बिल्डर अपने प्रोजेक्ट बना रहे है ,, क्या वो जमीन किसी किसान की न होकर किसी और की है ,, क्या वो जमीन खेती युक्त  नहीं है / दनकौर गाँव के सुन्दर को १३ बीघे के रु २६ लाख मिले थे , वो २६ लाख उन्होंने ४ लोंगो में बाँट लिया . वो ८ साल में खर्च कर दिया , आज उन्हें अपनी जमीन याद आ रही है . इस्सी प्रकार रामकिशन शर्मा की ७५ बीघे जमीन का रु 50 लाख से ज्यादा मिला , उसे उन्होंने तीन भाइयो में बाँट दिया , कुछ इलाज़ में , कुछ शादी व्याह में , कुछ नयी गाड़ी खरीदने में , ,, आज ८ साल बाद कुछ नहीं बचा तो जमीन की याद आ गयी . 
आज के माननीय उच्च न्यायलय के निर्णय सराहनीय रहा ,, लेकिन क्या ये न्यायलय केवल किसानो को देख रहा है ,, उन् खरीदार का क्या होगा , जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई अपने सपने को साकार करने में लगा दिया . उन बैंक का क्या होगा जिन्होंने लोन पास किया था , उनकी गलती कहा रह गयी , 
-किसानो से कोई ये पूछो की 8 बाद उन्हें अपने जमीन की याद आये , जब पैसे खत्म हो गए 
-कुछ स्थानीय नेता से कोई ये पूछे की उस समय आप कहा थे जब जमीन अधिग्रहण के बाद पैसा वितरित हो रहा था 
-राहुल जी से कोई ये पूछे की क्या कांग्रेस सरकार शासित राज्य में जमीन पर कोई प्राइवेट बिल्डर प्रोजेक्ट न बनाकर खेती कर रहे है 
-किसी ने बिल्डर से पुछा की उनका जो करोड़ खर्च हुए उसकी भरपाई कौन करेगा . 

1 comment:

  1. नॉएडा का रहने वाला हु नॉएडा की बात बताता हु
    दिल्ली दिल का दरिया था नॉएडा मे रवानी होती थी
    यहा दूध की नदिया बहती थी खेती मे जवानी होती थी
    सदभाव था इतना लोगो मे शादी किसी के खुसिया किसी के मनाई जाती थी
    बड़े बूदो से सुनी कहानी थी प्याज से सुखी रोटी खाई जाती थी
    लोगो का दिल इतना साफ़ हर किसी की अपनी कहानी थी
    सच्चाई होटो पर थी दिल मे अजीब रवानी थी
    आज है सडको पर लोगो का सैलाब सा भागा जाता है
    पैसा इतना है की भाई भाई के खून का प्यासा है
    न जाने कितनो ने अपनों का लहू बहाया है
    रिस्तो का कतल हुआ बुजुर्गो का सम्मान भी खोता जाता है
    कहानी सुनाने वाली दादी का बचपन सा जैसे जाता है
    दिनदहाड़े कत्लेआम हो जाता है
    चोरी और छीना झपटी तो जैसे एक बहाना है
    भूख से व्याकुल है आबादी पैसा मूर्तियों पे लगाया जाता है
    विकास के नाम पर गरीब को घर से बेघर बनाया जाता है
    रातो को मोलो मे रंगीन मिजाजी होती है
    एक तबका एईसा भी है जिसके घर का दीपक भी किराये पर जलाया जाता है
    फिर भी नॉएडा को भारत का सिंगापूर बताया जाता है
    राहुल शर्मा
    हरोला
    सेक-5 नॉएडा
    जय भारत माँ

    ReplyDelete